यह उनके लिए जो बहनजी की एसी (AC) की हवा से दमारोगी (Asthmatic) हो गये हैं..

यह उनके लिए जो बहनजी की एसी (AC) की हवा से दमारोगी (Asthmatic) हो गये हैं..

कहा जाता है कि लायक संतानें अपने बुजुर्गों का खयाल रखती हैं। अगर सर्वत्र ऐसा होता तो हम 60-70 साल के बुजुर्गों को आज भी रिक्शा चलाते हुए सड़कों पर या वृद्धाश्रमों में क्यों देखते ? आज के तथाकथित मिशनरी और अम्बेडकरवादी ऐसे ही हैं। ये वैसे लोग हैं जो आज अगर बाबा साहब डॉ. आंबेडकर और मा.कांशीराम साहब जीवित होते तो ये उनको भी कहते कि AC में बैठे सरकार नहीं बनती सड़क में निकलो। अगर ये उपदेशक और बहुजन द्रोही इतने ही लायक होते तो देश में भाजपा की सरकार न बनती और न ही आज की तरह उसका देशव्यापी तांडव दिखायी देता। ये लोग वोट भाजपा या अन्य पार्टियों को देते हैं और बुराइयां बसपा की करते हैं। अगर बहुजन समाज आज भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और कम से कम उप्र में बसपा की सत्ता नहीं लौटती तो इनकी दुर्गति होनी तय है इसे कोई रोक नहीं सकता। अभी छः साल  के भाजपा राज्य में जितना तांडव मचा है यह केवल बानगी भर है। आनेवाले प्रलय और संहार के लिए बहुजन तैयार रहें। और हां नौकरी पेशावाले चतुर सुजान लोगो ! तुम यह अच्छी तरह जान लो, बसपा जितना कमजोर होगी भाजपा उतना ज्यादा तुम्हारी चमड़ी उधेड़ेगी। तब तुम्हारे पक्ष में न कोई बोलने वाला होगा और न ही तुम्हें कोई बचा सकेगा। तुम इसी तरह सड़कों पर चीखते चिल्लाते रहना जैसे 2012 से चीखते-चिल्लाते रहे हो। यह जो कुछ भी सड़कों पर आंदोलन हो पा रहा है वह बसपा को मिले दो करोड़ अट्ठाइस लाख वोटों की धमक की वजह से ही कर पा रहे हो। अगर यह आंकड़े और नीचे गये तो आगे से सड़कों पर निकलने की आजादी भी तुम्हें नहीं होगी। तुम्हारी पीठ में लाठियां बरसेंगी, हड्डियां तोड़ी जाएंगी, नहीं मानेंगे तो गोलियों की बौछार भी होगी और जो पकड़े जाएंगे उन्हें देशद्रोही कहकर जेल में सड़ाया जाएगा। एक बात और भी है जो मैंने अभी दो दिन पहले बहुजन नायक मा. कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस के दिन कही थी कि सवर्णों को मंचों से गालियां देकर जो तुम भोले भाले लोगों से तालियां बजवाकर उनका जो भावनात्मक शोषण करते हो, अलग अलग संगठन बनाकर उन्हें गुमराह करते हो, वह ज्यादा दिन नहीं चलेगा। इसकी आदत भी तुम्हें बदलनी पड़ेगी। दूसरों को दोष देने की बजाय अपनी कमियों, अवगुणों को दूर करना सीखो वरना इसका अंजाम भी बुरा होगा। अगर तुम इसी तरह बसपा की बुराई करते हुए उसे कमजोर करने में लगे रहे तो वह दिन दूर नहीं जब मनुवाद को बुरा कहना भी राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आ जायेगा। इसीलिए फिलहाल भाजपा सबसे पहले नौकरी पेशावाले बहुत चतुर सुजान उन्हीं लोगों को ठिकाने लगाने में लगी है जो बसपा विरोधी पार्टियों की भाषा में कहते फिरते हैं कि बहनजी AC में बैठकर ट्वीट करती हैं। ये वही लोग हैं जो कहते थे बसपा सरकार में हमारी पूछ नहीं नहीं हो रही है। भाजपा अब उनका बखूबी ख्याल रख रही है, वैसे तो सपा सरकार में भी उनका विशेष ख्याल रखा गया था। लेकिन मैं आशा करता हूँ बहुजनों को ऐसा भयावह दिन देखने को न मिले और बहनजी घर के AC में बैठकर ट्वीट करने की बजाय मोदी द्वारा अपने लिए खरीदे गये साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये के हवाई जहाज में बैठकर ट्वीट करें।

आज की यह खुराक जरा कड़वी है लेकिन उन लोगों की सेहत के लिए जरूरी है जो बहनजी की एसी (AC) की हवा से दमारोगी (Asthmatic) हो गये हैं..

जय भीम ! जय भारत !!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Arya’ migration into India

Famous Sultanganj Buddha Ftatue.

दीवाली बौद्धों का उत्सव