'बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय' के सापेक्ष है 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय'

दिये गये इन प्रश्नों के उत्तर ढूंढो ! आपको बुद्ध के 'बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय' तथा बहन सुश्री मायावती जी के 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' से संबंधित सभी शंकाओं का समाधान मिल जाएगा

👉 बुद्ध के "बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय" में केवल आज के दलित, पिछड़े थे या अन्य वर्णों के लोग अर्थात ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य भी थे ?
👉 बुद्ध के अनुयायी सिर्फ वर्ण व्यवस्था के शूद्र और अन्त्यज (आज के दलित) थे या वे सवर्ण और ब्राह्मण भी थे जिन्हें बहनजी सर्वजन कहती हैं ?
👉 बाबा साहब अगर सर्वजन के विरोधी थे तो उन्होंने अपने संगठनों में प्रगतिशील ब्राह्मणों को क्यों महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया ?
👉 बाबा साहब अगर सर्वजन के विरोधी थे तो फिर उन्होंने एक ब्राह्मणी से शादी क्यों की ? 
👉  इसी तरह क्या महात्मा ज्योतिबा फुले सर्वजन विरोधी थे ? अगर हाँ तो उन्होंने काशीबाई नामक एक विधवा ब्राह्मणी को संरक्षण क्यों दिया और उसकी नाजायज संतान को अपना दत्तक पुत्र क्यों बनाया ?

मतलब साफ है-

जातीय विद्वेष खत्म करके ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। बहुजन समाज में जन्में महापुरुषों ने नफरत फैलाने की शिक्षा कभी नहीं दी।

हमारा नारा ! भाईचारा !!

दिमाग की बत्ती जलाओ-

"सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय" की सरकार बनाओ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Arya’ migration into India

Famous Sultanganj Buddha Ftatue.

यह उनके लिए जो बहनजी की एसी (AC) की हवा से दमारोगी (Asthmatic) हो गये हैं..