बुधोन - राजापुर का विशाल स्तूप

 बुधोन - राजापुर का विशाल स्तूप

बौद्ध सभ्यता की खोज में जब गूगल, इतिहास की किताबें फेल हो जाए, तब फेसबुक पर सर्च कीजिए।

फेसबुक पर सर्च करते ही बुधोन - राजापुर का विशाल स्तूप सामने आता है। बुधोन - राजापुर मध्यप्रदेश के खनियाधाना तहसील के अंतर्गत शिवपुरी जिले में है।

प्रथम तस्वीर बुधोन - राजापुर के स्तूप की है और दूसरी तस्वीर सारनाथ के धमेख स्तूप की है।

दोनों स्तूप मेल खाते हैं, इससे हमें बुधोन - राजापुर के स्तूप का काल - निर्धारण में सहायता मिलती है।

वो दिन दूर नहीं जब फेसबुक से बौद्ध सभ्यता का इतिहास लिखा जाएगा। कारण कि हर गाँव में, हर गली में चप्पे-चप्पे पर फेसबुक के यूजर्स हैं, जो बौद्ध सभ्यता की कच्ची सामग्री मुहैया कराने में सक्षम हैं।

जो भी हो, बुधोन गाँव हमें हर हाल में बुद्ध की याद दिला जाता है। राजेन्द्र प्रसाद सिंह




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Arya’ migration into India

Famous Sultanganj Buddha Ftatue.

यह उनके लिए जो बहनजी की एसी (AC) की हवा से दमारोगी (Asthmatic) हो गये हैं..