बामसेफ का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन: चंडीगढ़
बहुजन युवाओं की जानकारी हेतु ~ ============================= सोबरन सिंह यादव साहब के विद्यालय से(41) ============================= आज बहुजन युवाओं के लिए कुछ मिशन मूवमेंट की 39 साल पुरानी भूली-बिसरी यादें ! इस उद्देश्य के साथ तमाम सारी पुरानी फ़ोटो संलग्न की गयी हैं ताकि आपको तत्कालीन परिदृश्य को समझने में आसानी हो सके । 6 सितंबर 1973 को पूना में मात्र कुछ मुट्ठीभर कर्मचारियों ने मान्यवर कांशीराम साहब के नेतृत्व में बामसेफ बनाने का निर्णय लिया था और तीन माह पश्चात 6 दिसंबर 1973 को दिल्ली में बामसेफ की स्थापना कर उसे विस्तार देने हेतु 1974 में बम्बई में, 1976 में दिल्ली व 1977 में पुनः बम्बई (अब मुंबई) में बामसेफ के सालाना सम्मेलन समारोह आयोजित किये गए और उसके बाद 1978 में 6 दिसंबर को बामसेफ के पांच साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में बामसेफ प्रादुर्भाव अधिवेशन Birth of BAMCEF आयोजित किया गया इसके पश्चात 1979 में 1दिसंबर से 3दिसंबर तक तीन दिवसीय नागपुर में बामसेफ के प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया । इस नागपुर वाले अधिवेशन में हमारे इटावा से हमारे बैंक के साथी श्री एस०आर० आदर